Padmaavat screening: first reviews of the most controversial film of the year!. A special screening of Sanjay Leela Bhansali's magnum opus 'Padmaavat' was held for mediapersons in the national capital.As the film opens in theatres on 25 January, just in time for Republic Day, threats of violence and vandalism from its chief opponents — the Rajput Karni Sena — remain as much a concern as ever. Here's a look at the timeline of all the controversies surrounding Padmaavat.
पद्मावत फिल्म पर विवाद की आग हर ओर बढ़ रही है और एक फिल्म के आगे देश और सरकार छोटी दिखने लगी है.. करणी सेना लगातार फिल्म का विरोध कर रही है लेकिन सेंसर बोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फिल्म प्रदर्शन को लेकर रास्ता साफ करने को कहा है लेकिन शहर- दर शहर आग के हवाले कर दिया गया... इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मेन रोल में हैं. जर्नालिस्टों को ये फिल्म दिखाई गई जिसके बाद उन सबने इस फिल्म को देखकर अच्छा कहा है और करणी सेना को आईना भी दिखाया है....